उत्तर नारी डेस्क
धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मामला कोटद्वार के दुर्गापुरी क्षेत्र से सामने आया है। जहां दुर्गापुरी क्षेत्र में संचालित एक को- ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक व कैशियर पर लोगों की आरडी की जमा धनराशि हड़पने के मामले को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोटद्वार कोतवाली पुलिस को शिवपुर कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी पुत्री सुदर्शन सिंह की ओर से एसएसपी को ज्ञापन भेजकर एक सोसाइटी की ओर से उनकी आरडी का पैसा हड़पने की शिकायत की गई थी।
इस मामले में जांच के बाद संबंधित सोसाइटी के प्रबंधक विनीत सिंह और कैशियर प्रज्ञा पर धोखाधड़ी में केस दर्ज हो गया है। तहरीर में कहा गया था कि कई लोगों की ओर से एक प्राइवेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की दुर्गापुरी शाखा में आरडी खुलवाई गई थी, जिसमें उनके द्वारा प्रतिमाह किस्त जमा कराई जा रही थी। जब उनके द्वारा आरडी बुक में एंट्री कराई गई तो पता चला कि महिला कैशियर ने उनके खातों में किस्त जमा ही नहीं कराई।
इस संबंध में कंपनी के अन्य कर्मचारियों और प्रबंधक से वार्ता की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आरोप लगाया कि सोसाइटी के प्रबंधक और कैशियर उनकी कमाई का पैसा हड़पना चाहते हैं। मामले की जांच उपनिरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई है, जिनके द्वारा जांच की जा रही है।