उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को आगामी बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, सीएलजी सदस्यों के साथ पीस कमेटी की बैठक लेने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी द्वारा कोतवाली कोटद्वार परिसर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील रावत द्वारा कोतवाली श्रीनगर परिसर एवम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल द्वारा कोतवाली पौड़ी परिसर में आपसी समन्वय से बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध में अपने अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई।
साथ ही सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबंधकों को ईद उल फितर पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अता न करने हेतु बताया गया। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को देने एवं अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करने के सम्बन्ध में बताया गया। सभी सम्मानित जनों द्वारा बकरीद को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।