Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 9 लाख 80 हजार की साइबर ठगी के अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार : 21 मार्च को शिब्बूनगर, कोटद्वार निवासी मातवर सिंह ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर बैलेंस चैक करने के बहाने नौ लाख अस्सी हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त अभियुक्त चक नवादा थाना व जिला समस्तीपुर बिहार निवासी नदीम पुत्र मौ0 जमाल को भैसामऊ क्रोसिंग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग गूगल में फ्रॉड टोल फ्री नम्बरों को फ्लैस करवाते हैं जो व्यक्ति इन नम्बरों पर कॉल करते हैं। हमारी गैंग के लोग उनको अपने जाल में फंसाकर फर्जी लिंक भेजकर धोखाधड़ी से ओटीपी पूछकर उनके अकाउंट से रूपये अपने खातों में ट्रान्सफर कर देते है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव व नरेन्द्र सिंह साईबर सैल कोटद्वार शामिल थे।

          

Comments