Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने नवजात शिशु का परित्याग करने वाली फरार महिला वारण्टी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट के वारंटियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। जिसमे पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या-2445/20, धारा-317 भादवि से सम्बन्धित महिला वारण्टी संगीता पत्नी अंकित लखेड़ा, निवासी विधाता कॉलोनी हल्दुखाता मल्ला कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को उसके निवास स्थान गिरफ्तार किया गया।


Comments