उत्तर नारी डेस्क
ग्राम प्रधान कौड़ियां दिल्ली फार्म ने बरसात शुरू होते ही ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। ग्राम प्रधान सूरज भान भण्ड़ारी ने बीते वर्ष भी अपने ग्राम सभा के अन्तर्गत वृक्षारोपण की मुहीम में एक हजार छाया दार पेड़ों धरती मां को समर्पित किये। ग्राम प्रधान ने बताया की वन विभाग उद्यान विभाग की सहभागिता से फल दार, कांटेदार पेड़ों को लगाया जाता है। स्वच्छ देखभाल के चलते अधिकाश पेड़ धरती पर जन्म नहीं ले पाते।
ग्राम सभा की कीर्तन मंडली की महिलाओं के सहयोग से इस वर्ष 2000 अशोक के पेड लागने का लक्ष्य बनया है। कृषि खेती का रकबा कम होने से कंक्रीट के जंगल होने से वायु प्रदूषित हो रहा है। मानव उत्थान के संरक्षण के लिए धरती प्रदूषण को शुद्ध करने वाले पीपल अशोक के पेड़ों का वृक्षारोपण का संकल्प होना चाहिए। वृक्षारोपण के साथ साथ पेड़ों को बचायें रखने के लिए मानव संकल्प वद्ध होना चाहिए।