उत्तर नारी डेस्क
पेड़ों पर लगे फलों को सुरक्षित करने के लिए लगाए गए जाल में सैकड़ों पक्षी फंस गए। इस कारण कई पक्षियों की मौत हो गई। सोमवार को आसपास के लोगों ने जब पेड़ के नीचे पक्षियों को मृत देखा तो उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड 4 रजा नगर के निकट नहर किनारे फलदार वृक्षों का बाग है। पेड़ों की रखवाली करने वाले युवक ने पक्षियों से फलों की सुरक्षा के लिए पेड़ पर जाल लगा रखा था। इसमें सैकड़ों पक्षी फंस गए। जाल में फंसने के कारण कई पक्षी मरकर नीचे गिरने लगे। सोमवार को जब आसपास के लोगों ने पक्षियों को जाल में फंसने के कारण मरते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने पेड़ों पर लगे जाल को काटकर पक्षियों को आजाद कराया। इसमें कई पक्षियों की मौत हो चुकी थी। टीम ने जाल और पक्षियों के मृत शवों को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।