उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 30 अप्रैल को वादी निवासी मोनाल एन्क्लेव,बंजारावाला, कोतवाली पटेलनगर, द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उन्होने एक चैक जिसकी रकम 6,50,000/-रु0 30 मई को एसबीआई बैंक कारगी मे बैंक कर्मी के कहने पर ड्रॉप बॉक्स मे डाला था, जो एकाउन्ट पे था और उनके द्वारा उक्त चैक अपने खाते मे लगाया गया था।
विगत 1 मई को जब उनके द्वारा अपने खाते का बैलेंस चैक किया गया तो उनके खाते मे उक्त रकम प्राप्त नहीं हुई थी। इस सम्बन्ध मे जब उनके द्वारा बैंक में जाकर शिकायत की गयी तो बैंक द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त रकम को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चैक के माध्यम से नकद निकाल लिया गया है, तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी खाताधारक (सुनील अंथवाल) बनकर उनकी उक्त धनराशी निकाल ली गई है।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर 20 जून को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 01 और अभियुक्त बिरेन्द्र सिंह को कारगी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 2,00000/- रु0 (दो लाख रुपये) की नगदी बरामद हुई।
अभियुक्त:-बिरेन्द्र सिंह पुत्र मोती राम निवासी ग्राम दिउनी बहादुरगंज, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 43 वर्ष।
बरामदगी
2,00000/- (दो लाख) रु0 नगदी