Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने 4 लाख 20 हजार रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को जयपुर से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनाँक 03.05.2024 को वादी देव पुंडीर पुत्र श्री सते सिंह, निवासी- निकट पुलिस लाइन पौड़ी  थाना पौड़ी जनपद पौड़ी गढवाल ने कोतवाली पौड़ी पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के व्हाट्स ऐप पर वीडियो कालिंग कर वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने तथा उसके खिलाफ राजस्थान पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज होने व वादी को डरा धमकाकर धोखाधड़ी कर वादी से रू0 4,20,000/- की धनराशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने के सम्बन्ध में दिया गया। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0-25/24, धारा 384, 420, 504, 506 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त विशाल वाल्मीकि को दिनांक 01.06.2024 को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कर जेल भेज दिया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है। अभियोग उपरोक्त में संलिप्त महिला अभियुक्ता माया देवी पत्नी रवि कुमार, निवासी कुसुमपुर अजीतगढ़, थाना अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना, राजस्थान को 41 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है।


Comments