Uttarnari header

uttarnari

पौडी पुलिस ने 11 लाख की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य को मथुरा से दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

गत माह 10 अप्रैल को वादिनी सुनीता निवासी ग्राम कुल्लू भंवारी, पो0 चौपड़ियूँ, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली पौड़ी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन द्वारा  वादिनी को कम ब्याज दर पर लोन देने और लोन की धनराशि को दुगुना करने के नाम पर 11 लाख रू0 की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0 24/2024, धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी की गई तो प्रकाश में आया की लोन दिलाने वाली ये गैंग बिहार और राजस्थान से संचालित हो रही है। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हारून (उम्र-23 वर्ष) पुत्र सपत, निवासी हथिया तहसील छाता, थाना बरसाना, जनपद मथुरा उ.प्र को आज को मथुरा से गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।

Comments