Uttarnari header

uttarnari

हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 4 जून को दर्बान सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम नौकोड़ी थाना कपकोट ने थाना कपकोट में तहरीर दी कि 4 जून को करीब सायं 04:00 बजे उसका भतीजा प्रकाश सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र 20 वर्ष गांव में ही मछली के तालाब में मछलियों को दाना डालने जा रहा था कि रास्ते में उमेश सिंह उर्फ अटल पुत्र गंगा सिंह उम्र करीब 26 वर्ष द्वारा उसके साथ गाली गलौच की जब उसने गाली देने से मना किया तो उमेश सिंह (अटल) ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार (बड़ियाठ) से प्रकाश सिंह के गले में चोट पहुंचा दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया मौके पर अन्य लोगों के आ जाने पर उमेश सिंह ने प्रकाश को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा FIR no.19/2024 धारा 307, 504,506 आईपीसी बनाम उमेश सिंह उर्फ अटल पंजीकृत किया गया।

दिनांक: 5 जून को घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जो कि गांव से बाहर फरार होने के फिराक में था को गांव- नौकोड़ी को जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर गांव में ही झाड़ियो में छुपाया हुआ घटना में प्रयुक्त दराती (बड़ियाठ) बरामद किया गया।

Comments