Uttarnari header

uttarnari

प्रवर और धीरज ने जीती नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार नौनिहाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल के प्रवर वर्मा और धीरज गोस्वामी की, जिनकी जोड़ी ने डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के युगल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर विजेता का खिताब हासिल किया है।

बता दें, 17 से 20 जून तक हल्द्वानी के डी एस ए फिटनेस क्लब में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसियेशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन में जिले के 200 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बालक युगल वर्ग में नैनीताल के प्रवर वर्मा और धीरज गोस्वामी की जोड़ी ने बालक युगल वर्ग अंडर 11 का खिताब अपने नाम करने के साथ ही स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में भी सफल रहे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में वेद रावत व अबीर अरोड़ा की जोड़ी को कांटेदार फाइनल मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-14 से हराया। वहीं, एस ए महासचिव अनिल गड़िया, बैडमिंटन सचिव वीनू शाह, क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत , उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, बैडमिंटन एसोसियेशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट व सचिव नरेंद्र भुटियानी ने बच्चों, कोच और माता पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी।


Comments