Uttarnari header

uttarnari

पंत विवि की स्नातक प्रवेश परीक्षा में अल्मोड़ा के रूपक ने देश में हासिल की पहली रैंक

 उत्तर नारी डेस्क 


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।

आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में पहली रैंक हासिल की है। 

अपको बता दें, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के थपनियां गांव निवासी रूपक ने न केवल गोविंद बल्लभ पंत पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि समूचे देश में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान हासिल कर अपने परिजनों के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित किया है।

जहां रूपक ने गोविंद बल्लभ पंत पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा में 600 में से 506 अंक प्राप्त किए है। रूपक ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता कुलदीप सिंह वैटनरी विभाग में कार्यरत हैं। 

Comments