Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर : महिला प्रोफेसर से साथ 7 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


श्रीनगर पुलिस ने एक महिला प्रोफेसर से साथ 7 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। ठग ने खुद को मुंबई पुलिस बताकर महिला को ये कहकर डराया की मुंबई थाने में महिला के खिलाफ केश दर्ज हुआ है और फिर केश को रफा दफा करने के लिए महिला प्रोफेसर से 7 लाख 50 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 

जिसके बाद महिला को गड़बड़ी का संदेह होने पर महिला प्रोफेसर ने मामले की शिकायत श्रीनगर पुलिस से की और अभियुक्त के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर अभियुक्त शंकर लाल सैनी को राजस्थान से खोज निकाला ओर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायालय के फैसले के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Comments