Uttarnari header

uttarnari

गैस गोदाम में हुई सिलेण्डर चोरी की घटना का खुलासा, गैस-गौदाम कीपर ने ही रचा था चोरी की घटना का षडयन्त्र

उत्तर नारी डेस्क 


थाना डोईवाला पर 16 जून को वादी शहबाज अली प्रबन्धक एचपी गैस एजेन्सी बुल्लावाला ने प्रार्थना पत्र दिया कि 15 जून को अज्ञात चोरो द्वारा एचपी गैस गोदाम बुल्लावाला डोईवाला से काफी मात्रा मे घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेण्डर चोरी कर लिये है। 

बीती 17 जून को घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों :- 1) जियाद (2) नरेन्द्र कुमार (3) गोपाल को चोरी किये गैस सिलेण्डरों के साथ राजीवनगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त जियाद पुत्र दिलशाद द्वारा बताया गया कि वो एचपी गैस गोदाम में स्टोर कीपर का कार्य किया करता था तथा गोदाम मे आने-जाने वाले गैस सिलेण्डरों का पूरा हिसाब अभियुक्त द्वारा ही रखा जाता था। 

अभियुक्त नरेन्द्र व गोपाल डोईवाला क्षेत्र में प्राईवेट रूप से सिलेण्डर सप्लाई का कार्य करते हैं। इसी दौरान तीनो की दोस्ती हो गई, तीनो अभियुक्तगण कम समय मे अधिक पैसा कमाने की फिराक में थे। 


गिऱफ्तार अभियुक्तगण

1- जियाद पुत्र दिलशाद निवासी मुस्लिम बस्ती बुल्लावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र -23 वर्ष 

2- नरेन्द्र कुमार उर्फ पन्ना पुत्र सूरन सिंह निवासी  ग्राम नगला डामर थाना बहुरा, तहसील पटियाली जिला कासगंज उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष हाल पता-राजीव नगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून 

3- गोपाल पुत्र गिरवर सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून स्थायी पता ग्राम बघेला पुख्ता ,थाना सोरों सुकर क्षेत्र जनपद कासगंज बरेली उ0प्र0उम्र-23 वर्ष


बरामदगी विवरण

1-कमर्शियल सिलेंडर:  35 अदद

2- घरेलू एलपीजी सिलेंडर:  29 अदद (कुल 64 सिलेण्डर)

Comments