उत्तर नारी डेस्क
मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड अनुसार आज 8 जून को राज्य के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है साथ ही तापमान में सामान्य से दो या तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जिसके चलते आम जनता को खासी दिक्कतों का भी इस दौरान सामना करना पड़ सकता है,साथ ही हीट वेब चलने को लेकर आम लोगों को सतर्क रहने के निर्देश मौसम विभाग ने दिए हैं,वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बारिश न होने के कारण वनाग्नी की घटनाएं बढ़ने की आशंका है जिसके लिए मौसम विभाग ने शासन-प्रशासन को अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं।