Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राशन कार्ड धारकों को मिलेगा आयोडीन युक्त नमक

उत्तर नारी डेस्क 



अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। जी हां बता दें कि अब राज्य सरकार अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के लिए एक और लाभप्रद योजना शुरू करने जा रही है। जिस के तहत खाद्य विभाग अब गरीब राशनकार्ड धारकों को गेहूं और चावल के साथ आयोडीन युक्त नमक देने जा रहा है। इस योजना में अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को प्रतिमाह एक किलो नमक रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

योजना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करते हुए, विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि खाद्य विभाग गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। इसके अंतर्गत कार्ड धारकों को उच्च क्वालिटी की गेहूं और चावल प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा खाद्य विभाग अब फोर्टिफाइड चावल के साथ आयोडीन युक्त नमक भी देने का निर्णय लिया है।

बताते चलें राशन कार्ड धारकों को एक किलो आयोडीन युक्त नमक देने की पहल उत्तराखण्ड सरकार ने पिछले साल की थी और इस संबंध में 22 मई 2024 को आदेश भी जारी किया गया है। हालांकि आदर्श आचार संहिता के पालन करने के कारण यह योजना शुरू नहीं हो पाई थी। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह आयोडीन युक्त नमक गरीब परिवारों को कुपोषण से लड़ने में सहायक होगा। इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है और जल्द ही सीएम धामी जी से समय लेकर इस योजना का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

Comments