Uttarnari header

उत्तराखण्ड : श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को फिर से खोलने के हुए आदेश

उत्तर नारी डेस्क 


ऑफलाइन पंजीकरण 1 जून से शुरू किया जाना है चार धाम यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने ऋषिकुल स्थित चार धाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया और मां तहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है हालांकि उन्होंने यह भी कहा की परिस्थितियों के अनुसार यात्रियों के कोटा को घटाया वह बढ़ाया जा सकता है।

इसी के साथ उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया की पंजीकरण सुबह 7 बजे से शुरू किया जाए और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दोपहर में पंजीकरण 3 बजे से शुरू किया जाए वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और यात्रियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से करने के भी गढ़वाल कमिश्नर ने आलाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Comments