Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, विधि विधान से की पूजा अर्चना

उत्तर नारी डेस्क 


मशहूर अभिनेता-सुपरस्टार रजनीकांत बीते शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे व भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। बता दें कि कुछ दिन पूर्व फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम से श्री केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान  किया था। इस दौरान वो देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग व जोशीमठ होते हुए आज सड़क मार्ग से दोपहर डेढ़ बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने फिल्म स्टार को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।  इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की‌।

बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव  हेतु प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम आते है जहां आकर उन्हें अलग ही अनुभूति का अहसास होता है। बताया कि बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जायेंगे। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे



Comments