उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मैदानों से लेकर पहाड़ो तक भीषण गर्मी से तप रहा है। बात करें शहरी जिलों की तो देहरादून, हरिद्वार समेत उधमसिंह नगर में तापमान चालीस डिग्री के पार चल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और हल्की बारिश व अंधड़ से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने से भी तापमान में गिरावट होगी।