Uttarnari header

इस जिले में 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए वजह

उत्तर नारी डेस्क 

धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की धूम है। कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते पहली कक्षा से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने काआदेश जारी किया है।

बता दें, हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अपने आदेश में कहा कि कांवड़ मेले की शुरुआत होने की वजह से रोजाना कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है। ऐसे में रूट डायवर्जन और कई मार्गों को बंद करना पड़ रहा है। छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो इसलिए स्कूलों और आंगनबाड़ी को 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक बंद किया जा रहा है। ऐसे में अमूमन स्कूल 22 जुलाई से ही ऑनलाइन क्लासेस पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अब 2 अगस्त के बाद ही स्कूलों में बच्चों की ऑफलाइन क्लास हो सकेगी।

Comments