उत्तर नारी डेस्क
वीरों की भूमि उत्तराखण्ड के कई अधिकारी वायु सेना, थल सेना, जल सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे है अल्मोड़ा जिले के अनिल हर्बोला की, जिन्हें भारतीय तटरक्षक का अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है जो पूरे उत्तराखण्ड के लिए बेहद गर्व की बात है।
बता दें, अनिल हर्बोला 3 साल तक उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र कमांड गुजरात में महा निरीक्षक के पद पर तैनात थे। जिन्होंने बीते सोमवार 29 जुलाई को मुंबई में पश्चिमी समुद्र क्षेत्र में अपनी नई भूमिका का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया है। वहीं, अनिल हर्बोला अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के तल्ला कौला के निवासी है। उनकी पत्नी का नाम कविता जोशी है और उनकी दो बेटियां है। उनके बड़े भाई मनोज हर्बोला आईआईटी कानपुर में भौतिकी के प्राचार्य है। उन्होंने द्वाराहाट जीआईसी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से भौतिक विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके पश्चात वह 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में चुने गए थे और उन्होंने 1997 में तटरक्षक पोत ताराबाई के कमान अधिकारी के रूप में समुद्री लुटेरों का 750 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया था इसके साथ ही लुटेरों से मर्चेंट शिप को छुड़ाया। जिसके लिए उन्हें वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें तट रक्षक पद से नवाजा। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आईजी के पद पर रहते हुए भी गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 12 ऑपरेशन में 3313 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए और 211 घुसपठियो को गिरफ्तार किया।