Uttarnari header

उत्तराखण्ड में भी लागू हुआ GST में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नाम अब एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तराखण्ड अब जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला देश का चौथा जबकि उत्तर भारत का पहला राज्य बन गया है। इसका आज शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व गुजरात, पुडुचेरी तथा आंध्रप्रदेश में यह व्यवस्था है।

उत्तराखण्ड राज्य में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण (biometric-based Aadhaar authentication) को क्रियान्वित किये जाने के लिए राज्य कर विभाग के प्रत्येक कार्यालय भवन में जीएसटी सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से दस्तावेज़ों का सत्यापन तथा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। सम्पूर्ण राज्य में ऐसे 22 जीएसटी सुविधा केंद्र स्थापित किये गए हैं।

Comments