उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : विद्युत विभाग की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवार को विभाग के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद पाठक की अगुवाई में विद्युत विभाग व सतर्कता विभाग की टीम ने ग्राम बरा, अलीनगर, सहदौरा में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।
टीम ने विशन स्वरूप पुत्र सुखदेव निवासी दुर्गा ग्राम बरा, सतेन्द्र मदान पुत्र भाला राम निवासी दुर्गा कालोनी ग्राम बरा, हरजिंदर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम शहदौरा, सुषमा चौहान पत्नी रनवीर सिंह निवासी दुर्गा कालोनी ग्राम बरा, हरदेव सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी दुर्गा कालोनी ग्राम बरा और मौसम खान पुत्र अहमद हुसैन पता ग्राम अली नगर के परिसर में बिजली का चोरी होना पाया। टीम ने आरोपियों के बिजली केबिल व मापक जब्त कर पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। विद्युत विभाग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विद्युत विभाग की टीम में एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद पाठक, अवर अभियंता ओमकार कौशिक, सहायक अभियन्ता सतर्कता अमित चन्द्र आर्या, पुलिस निरीक्षक सतर्कता शरद चौधरी रहे।