उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 21-07-2024 को वादी निवासी ग्राम मराड, थाना थत्यूड, जनपद टिहरी गढवाल हाल पता सुभाष नगर, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-07-2024 को वो अपनी स्कूटी सं0-यू0के0-07-एफटी-2593 से सब्जी मण्डी निरंजनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसकी मोटर साईकिल मे तेल खत्म हो गया है और मदद मांगते हुए मोटर साईकिल मे पीछे से धक्का का अनुरोध किया, थोड़ी दूर चलने के बाद उक्त व्यक्ति ने स्वयं वाहन को धक्का मारने की बात कहकर अपनी मोटर साईकिल वादी को दे दी तथा वादी की स्कूटी से बाइक को धक्का मारते हुए जैसे ही भण्डारी बाग के पास पंहुचा तो उक्त व्यक्ति वादी की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया।जिसके बाद वादी उक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07- बीएल-2904 को लेकर थाना पटेलनगर पहुँचा।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 25-07-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सौरभ पंचात्म को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफटी-2593 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा वादी के पास छोड़ी गई मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साईकिल उसने मसूरी थाना क्षेत्र से चोरी की थी,
अभियुक्त:-सौरभ पंचात्म पुत्र राजकुमार पंचात्म निवासी 44/47 टाइटन रोड मौहब्बेवाला हाल पता बृन्दावन गार्डन के पास बंजारावाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 18 वर्ष ।