Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो बड़े नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


राजधानी देहरादून में पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों नशा तस्कर शिक्षण संस्थानों और देहरादून के कई अन्य हिस्सों में जाकर कहा तस्करी का काम करते थे। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सेलाकुई पुलिस ने 172 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त तथा कोतवाली नगर व एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा 101.94 ग्राम स्मैक के साथ एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनो अभियुक्तों के कब्जे से 82 लाख कीमत की कुल 273.94 ग्राम स्मैक हुई बरामद की गई है। दोनो गिरफ्तार अभियुक्त बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में स्मैक की सप्लाई करते थे। इनका मुख्य टारगेट इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत मजदूर और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र रहते थे।

Comments