Uttarnari header

रोजगार : युवाओं के लिए खुशखबरी, UKPSC ने लेक्चरर के पदों पर निकाली भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 526 लेक्चरर एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सहायक शोध अधिकारी की भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई से शुरू हो गए है और जिसकी अंतिम तिथि 12 अगस्त है। वहीं, परीक्षा की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त और आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख-18 से 27 अगस्त तक है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर जाकर कर सकते है। 


शैक्षिक योग्यता

पॉलिटेक्निक लेक्चरर पदों के लिए आवेदकों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। कुछ विषयों के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री स्वीकार्य है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 


उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदकों की उम्र सीमा 1 जुलाई 2024 को 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट मिलेगी। 


चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा इंटरव्यू

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

Comments