Uttarnari header

रोजगार : अपर सचिव के 99 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के वे युवा जो सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा  उत्तराखण्ड सचिवालय तथा अपर सचिव के खाली पड़े 99 पदों पर आवेदन मांगे गए है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जिनकी अंतिम तिथि 7 अगस्त रखी गई है। वहीं 12 अगस्त से 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।


शैक्षिक योग्यता

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट हो। या कंप्यूटर विज्ञान विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।

- हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति हो।

- अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 9000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति हो।

पदों की संख्या- 99

वेतनमान- 47,600-1,51,100 लेवल-8

कब होगा एग्जाम

ग्रुप सी अपर निजी सचिव के कुल 99 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर 2024 में प्रस्तावित है। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा के संबंधित आयोग अलग से जानकारी उपलब्ध कराएगा। नीचे दिए लिंक से इस पद के लिए उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

आयुसीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

एग्जाम डिस्ट्रिक्ट- हरिद्वार

आवेदन शु्ल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 222.30 रुपये एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन सब्मिट करनी होगी। वहीं एसएससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 102.30 है। पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए 22.30 रुपये आवेदन शुल्क है।


Comments