उत्तर नारी डेस्क
आज 28 जुलाई को नीलधारा पार्किंग चंडीघाट पर कांवड़ मेला ड्यूटी पर तैनात फायर कर्मियों को महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसपर फायर यूनिट चालक रमेश सिंह बिष्ट तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां पर महिला बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लगने से बेसुध पड़ी थी।
जिसपर फायर टीम द्वारा सूझबूझ से बिजली के तार को रबर ग्लव्ज व सूखी लकड़ी आदि से साइड कर बेसुध पड़ी महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। महिला की हालत को देखते हुए हाथ पैरों की मालिश कर प्राथमिक उपचार देकर तुरंत ही फायर टीम द्वारा उक्त महिला को नजदीकी प्राथमिक अस्पताल कावड़ मेला पहुंचाया गया।
महिला की पहचान खस्ता बस्ती चंडीघाट निवासी आरती के रूप में हुई महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। महिला के परिजनों एवं डॉक्टर द्वारा फायर यूनिट टीम के क्विक रिस्पॉन्स की खुले मन से प्रशंसा की गई।