Uttarnari header

uttarnari

भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर में प्रथम बार तीन दिवसीय अण्डर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 


अत्यंत हर्ष का विषय है कि देवभूमि उत्तराखंड के भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर में प्रथम बार तीन दिवसीय “अण्डर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप” का आयोजन किया जा रहा है । यह बहुत ही गर्व के क्षण है कि ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र के अत्यंत प्रतिष्ठित विद्यालय भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम बार कुश्ती की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है ।

ओलंपिक प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदक जीतने वाला खेल कुश्ती ही है । विश्व का सर्वाधिक प्राचीन नैसर्गिक खेल कुश्ती, जिसमें आज तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है ।

अतः उत्तराखंड के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु उत्तराखंड कुश्ती एसोसिएशन ने उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर के जाने माने प्रतिष्ठित विद्यालय भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया है ।

इस चैंपियनशिप में देश के 28 भिन्न-भिन्न प्रांतों के अपने-अपने भार वर्ग के लगभग 750 से अधिक सर्वश्रेष्ठ (स्वर्ण पदक विजेता) महिला / पुरुष पहलवान प्रतिभागी प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित हो रहे हैं ।

देश के 100 से अधिक श्रेष्ठ प्रशिक्षक; जिसमें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक भी हैं वह प्रतियोगिता में पदार्पण कर रहे हैं ।

चैंपियनशिप में प्रत्येक प्रदेश से 30 सदस्यों की टीम आयी है, जिसमें 20 पुरुष एवं 10 महिला पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं । यह चैंपियनशिप 10 भार वर्गों में आयोजित की जा रही है जिसका लाइव टेलीकास्ट W. F. I. के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर प्रसारित किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के अत्यंत सम्मानित सर्वप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी किन्हीं कारणवश साक्षात रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ रहे । किंतु उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजकों और समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह न केवल उत्तराखंड अभी तो समस्त देश के लिए अविस्मरणीय अवसर है । क्योंकि इस चैंपियनशिप के माध्यम से न केवल उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं वरन देश विदेश के समस्त प्रतिभागियों को उत्तराखंड को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 

आज खेल जगत में भारत देश के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी न केवल देश में अपितु विश्व के कोने कोने में अपनी विजय पताका लहरा रहे हैं और भारतदेश का नाम रोशन कर रहे हैं । विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह : अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ एवं श्री करन भूषण सिंह : अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ व लोकसभा सांसद (कैसरगंज उत्तर प्रदेश) गदरपुर विधायक अरविंद पांडे भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक दीप सिंह ने अपने आशीर्वचनों से युवाओं को कुश्ती के प्रति प्रेरित किया । शिववर्धन सिंह : सचिव उत्तराखंड कुश्ती संघ, अंकित त्यागी : सह सचिव उत्तराखंड कुश्ती संघ, श्री एन. फोनी. उपाध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ, आर. के. पुरुषोत्तम जॉइंट सेक्रेटरी भारतीय कुश्ती संघ ने युवाओं की लगन और जोश को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के संस्थापक श्री भरत गोयल जी ने प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देते हुए समस्त प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा ये खेल न केवल आने वाली पीढ़ी में जोश एवं उत्साह का संवर्धन करते हैं वरन् उनमें दृढ़ता, लगन, अनुशासन, समर्पण और एक दूसरे के साथ सहयोग करने की प्रवृत्ति का भी संचरण करते हैं । विद्यालय के संस्थापक श्री गुरजीत सिंह कामरा, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रश्मि आनंद एवं उपप्राचार्य श्री भूपेंद्र सिंह ने अपना हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी ।

Comments