Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत योग विषयक व्याख्यान किया गया आयोजित

उत्तर नारी डेस्क 


आज दिनाङ्क 05/07/2024 को श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में; दीक्षारम्भ- कार्यक्रम के अन्तर्गत, योग  विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार; श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में, दिनाङ्क-01/07/24 से दिनाङ्क 15/07/24 तक दीक्षारम्भ कार्यक्रम चल रहा है। जिसका आज पञ्चम दिवस है। कार्यक्रम के पञ्चम दिवस पर, योग विभाग के प्राध्यापक श्रीमनोज कुमार गिरि  ने  छात्रों को योग के महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि  योग ही जीवन का मूल आधार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चूँकि सम्पूर्ण योगविद्या का वर्णन संस्कृत में ही है अतः योग के सभी छात्रों को संस्कृत का ज्ञान भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करना चाहिये।

इस अवसर पर साहित्य  विभागाध्यक्ष डाॅ.निरञ्जन निरञ्जन मिश्र,व्याकरण विभागाध्यक्ष डाॅ.रवीन्द्र कुमार आर्य,आधुनिक विषय विभाग की सहायकाचार्य डाॅ.मञ्जू पटेल,अंग्रेजी विषय की सहायकाचार्य डाॅ.आशिमा श्रवण,वेदान्त विभाग के प्राध्यापक डाॅ.आलोक सेमवाल,योग विषय के प्राध्यापक श्री अतुल मैखुरी,संगणक विषय के प्राध्यापक श्री विवेक शुक्ला,संस्कृत शिक्षक डाॅ.प्रमेश बिजल्वाण,साहित्य विभाग के प्राध्यापक डाॅ.अंकुर आर्य ,व्याकरण विभाग के प्राध्यापक डाॅ.शिवदेव आर्य आदि सहित नव प्रविष्ट छात्र समुपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ.व्रजेन्द्र कुमार सिंहदेव के द्वारा भी छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।

इस पञ्चदश दिवसीय दीक्षारम्भ- कार्यक्रम का संयोजन, व्याकरण विभाग के प्राध्यापक डाॅ.दीपक कुमार कोठारी द्वारा किया जा रहा है।



Comments