Uttarnari header

महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को आगरा से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

वादी सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से वादी की पत्नी के गले से सोने की चेन/गणेश जी का लाकेट चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 409/2024 पंजीकृत किया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी कर महिला अभियुक्ता निवासी विष्णु कॉलोनी नागला थाना शाहपुर आगरा को आगरा उत्तर प्रदेश से दबोचा गया। 

महिला अंतरराज्यीय आभूषण चोर गिरोह की सदस्य है जिनके द्वारा भागवत कथा/भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के बीच जाकर महिलाओं से दोस्ती कर उनको ही निशाना बना कर गले से सोने की चैन आदि चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। शातिर महिला की सहयोगी को पूर्व में ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Comments