Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ऑनलाइन फाईनेन्स कम्पनी से लोन कराने के नाम पर की थी 12 लाख की साइबर धोखाधड़ी, अब हुए गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


गत 25 मई को वादिनी नीलम भण्डारी पत्नी धीरेन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम तोमर कालोनी मानपुर, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के पति के साथ ऑनलाइन फाईनेन्स कम्पनी से लोन दिलाने व जमीन सम्बन्धी कागजात एवं लोन की फीस जमा करने के नाम लगभग 12 लाख रुपये की धोखाधडी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-134/2024, धारा-420 भा.द.वि बनाम पंजीकृत किया गया,साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 467,468, 471,120B भा.द.वि. की बढोत्तरी की गई है । 

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र व सम्भावित राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं गुजरात आदि स्थानों पर दबिश  दी गई और सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए और सर्विलांस की मदद से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त गोखलेश भट्ट व विजय कुमार शर्मा को गुजरात से मय 04 मोबाईल फोन, एक लैपटाप व अन्य दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया गया।

Comments