उत्तर नारी डेस्क
30 जुलाई 2024 ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ने समाजसेवी प्रकाश चंद्र कोठारी जी को उनके 79 वें वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ दीर्घ जीवन की मंगलमय कामना की। इस अवसर पर एम के वी एन द्वारा आचार्य राकेश लखेड़ा के सानिध्य में शिव पुराण ज्ञान यज्ञ कथा का समापन एवम भंडारे का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में कथावाचक आचार्य राकेश लखेड़ा ने अन्नदान को सर्व श्रेष्ठ दान कहा। उन्होंने अन्न को ही जीव मात्र की उत्त्पति बताते हुए प्रकृति संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावन के माह में वृक्षारोपण का अलग ही महत्व है। वृक्ष और मानव एक दूसरे के पूरक हैं।
इस अवसर पर गेप्स के निदेशक आर बी कंडवाल, उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी एवम संगठन मंत्री नन्दन सिंह नेगी ने प्रकाश कोठारी जी को गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉक्टर राजेंद्र अण्थवाल जी के हाथों सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रामीण नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रवेश नवानी जी, देऊसे के कार्याध्यक्ष रमाकांत कुकरेती जी, डू समथिंग सोसायटी के मयंक कोठारी जी, चंद्रेश लखेड़ा, रोहित लखेड़ा, गौरव नोडियाल, एडीओ नेत्रसिंह रावत, प्रधानाचार्य सिंधु कोठारी, समाजसेवी इंदु नौटियाल, कमल विष्ट, डॉक्टर शक्ति शैल कप्रवान विद्यालय प्रशासन के अलावा अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर आर बी कंडवाल ने प्रकाश चंद्र कोठारी के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन किया।
एम के वी एन के प्रबंध निदेशक कोठारी ने गेप्स परिवार द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया एवम सभी उपस्थित जन समूह का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए महिला कीर्तन मंडली के अध्यक्षों को सम्मानित किया।