Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की मधुबाला बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपट लाल की दुल्हनिया

 उत्तर नारी डेस्क 

'तारक मेहता का उल्टा' शो देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि आखिर लंबी मशक्कत और दुनियाभर में खोजबीन के बाद पत्रकार पोपट लाल को उनकी सपनों की राजकुमारी मिलने वाली है। जो अपने पापा के साथ गोकुलधाम सोसायटी पहुँच चुकी है। उम्मीद है कि इस रिश्ते के बाद पोपटलाल की जिंदगी में बहार आ जाएगी।

आप सब तो जानते ही हो कि बेचारे पत्रकार पोपटलाल कई सालों से शादी को लेकर तरस रहे हैं। कई बार तो रिस्ता बनते-बनते टूटा है। वहीं, शादी न होने के कारण गोकुलधाम सोसायटी के पुरुष ही नहीं, महिलाएं और टप्पू सेना भी अक्सर मजाक उड़ाती रहती है। लेकिन अब पोपट की ज़िन्दगी में मधुबाला की एंट्री हो गई है, जिससे अब पोपटलाल के जीवन का अकेलापन ख़त्म होने वाला है। उनके जीवन में आने वाली यह खूबसूरत लड़की उत्तराखण्ड के खटीमा की है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की जीवन संगिनी बनने जा रही हैं। इस बार शो में जिम्मेदार पत्रकार के लिए शादी का रिश्ता किसी और ने नहीं बल्कि इंस्पेक्टर चालू पांडे ने भेजा है। 


कौन हैं मधुबाला?

पोपट की जिंदगी में आने वाली यह लड़की खटीमा के चकरपुर निवासी लक्ष्मी मेहता है। जो सेना में सेवारत देव सिंह मेहता और चंद्रकला मेहता की बेटी है। लक्ष्मी बचपन से ही प्रतिभा की धनी रही। लक्ष्मी ने करियर के रूप में इंजीनियरिंग को चुना, लेकिन मन के अंदर छिपा कलाकार तो कुछ और करने के लिए मचल रहा था।ऐसे में वह चार साल पहले अपने इसी सपने को पूरा करने सपनों की नगरी मुंबई पहुंच गई। अपने करियर की शुरुआत लक्ष्मी ने म्यूजिक वीडियो से की फिर भाग्य ने साथ दिया तो जीटीवी पर ‘भाग्यलक्ष्मी’ शो पर काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही उनकी अभिनय यात्रा शुरू हो गई। उसके बाद स्टार भारत पर ‘अलबेला’। मगर असली नेम और फेम दंगल टीवी के शो ‘पूर्णिमा’ से मिला। इस शो में वह लवली नामक ननद का किरदार निभा रही थी। इस शो ने उन्हें लाखों दर्शकों का चहेता बना दिया। इस शो के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल की मधुबाला बनकर आईं हैं तो देखना होगा कहाँ तक दोनों बीच का रिश्ता चलता है।

Comments