उत्तर नारी डेस्क
पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। भारत की स्टार निशानेबाज 22 साल की मनु भाकर ने भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया ही। वह शूटिंग में भारत के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनी हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि मनु भाकर का उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक खास नाता है। चलिए तो हम आपको बताते है।
बता दें, मनु भाकर ने देहरादून में निशानेबाजी के गुर सीखे हैं। मनु के गुरु गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं। उनका देहरादून में जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान हैं। वहीं, ओलंपिक शुरू होने से पहले करीब डेढ़ महीने तक दून के पौंधा स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में बनी शूटिंग रेेंज में मनु को उनके गुरु जसपाल राणा ने प्रशिक्षण दिया है।
गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा
देश के खाते में पहला पदक जीत विदेशी धरती पर तिरंगा ऊंचा करने वालीं मनु भाकर प्रशिक्षण के लिए अक्सर देहरादून आती थीं। गोल्डन बॉय जसपाल राणा मनु के व्यक्तिगत कोच हैं। मनु की सफलता के बाद संस्थान में भी दिनभर जश्न मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओलंपिक शुरू होने से पहले मनु ने शूटिंग रेंज में 12-12 दिनों के दो कैंप में प्रतिभाग किया।
निशानेबाजी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए
देश को कई विश्वस्तरीय शूटर देने वाले अनुभवी कोच जसपाल राणा द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। जूनियर भारतीय पिस्टल टीम के मुख्य कोच जसपाल राणा देहरादून के रहने वाले हैं। उन्होंने निशानेबाजी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। साल 1994 में 18 साल की उम्र से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का सिलसिला शुरू कर दिया था।