Uttarnari header

uttarnari

मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखण्ड ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। बीते कुछ दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पहाड़ों में भूस्खलन के चलते हर दिन सौ से अधिक मार्ग बंद हो रहे हैं। इसके साथ ही पहाड़ों में आवाजाही खतरनाक बनी हुई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें प्रदेश में बीते रविवार को 135 मार्ग बंद हुए। जबकि 109 मार्ग छह जुलाई से बंद थे। इस तरह 244 सड़कें बंद थी. पीडब्लूडी के अनुसार इनमें से 146 मार्गों को खोला जा चुका है.लेकिन अभी भी 98 मार्ग बंद है। इनमे से एक नेशनल हाईवे, पांच राज्य मार्ग, 8 मुख्य जिला मार्ग, 2 अन्य जिला मार्ग और 82 ग्रामीण मार्ग हैं। जिन्हे खोलने का कार्य अभी जारी है।

Comments