Uttarnari header

uttarnari

मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की जताई संभावना

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड  के अनुसार आज 11 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बाकी अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

उत्तराखण्ड में मौसम को लेकर मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहा उत्तराखण्ड के अधिकांश क्षेत्रों में भारी वर्षा देखने को मिलेगी उसके बाद सामान्य स्थिति मौसम की बनी रहेगी। 11 और 12 तारीख को उत्तराखण्ड के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा देखने को मिलेगी जिसमें देहरादून नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर शामिल है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा को लेकर सामान्य स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक ने यात्रियों के लिए सलाह दी है। नदी के किनारे लोग बिल्कुल भी ना जाए। मौसम की पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

Comments