Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : एस जयशंकर से मिले अनिल बलूनी, कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की तैयारी

उत्तर नारी डेस्क 


गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की है। साथ ही गढ़वाल सांसद ने विदेश मंत्री से कई विषयों पर गंभीर चर्चा भी की।

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा पासपोर्ट ऑफिस खुलने से उत्तराखण्ड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी। उत्तराखण्ड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें यह सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त होगी। उन्हें दूर के पासपोर्ट कार्यालय जाने से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी।

इससे उनके समय व धन की बचत होगी। सांसद अनिल बलूनी ने कहा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का है। उन्होंने कहा विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध को सकारात्मक रूप में लिया है। यहां की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई करने की बात की है।

Comments