Uttarnari header

पौड़ी पुलिस ने 2 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 26.03.2024 को वादिनी रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट, थाना लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लैन्सडाउन पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस्टाग्राम से elgrow एप डाउनलोड करा कर रू0 499/- INVEST कर रू0 18,000/- देने का झांसा देकर रू0 2,46,000/ की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लैन्सडाउन में मु0अ0सं0-05/2024, धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

अभियोग उपरोक्त में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से अभियुक्त रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव को दिनांक 27.06.2024 को जयपुर रास्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह जो पुलिस को लगातार चकमा देकर अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।

लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहाँ की बोली भाषा सीखकर और वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम को सफलता मिली। परिणाम स्वरूप पौड़ी पुलिस ने अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह निवासी ग्राम गिंगलाना थाना माँढण जिला कोटपुतली- वहरोड राजस्थान उम्र 40 वर्ष को दिनांक 20.07.2024 को थाना झोंटवाला जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

Comments