Uttarnari header

uttarnari

अपनी माँ की पीट पीटकर हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

बीते दिन 26 जुलाई को वादी कुलदीप बंदूली निवासी-ग्राम व पोस्ट बागड़ीगाड़, थाना-थलीसैंण, पौड़ी ने थाना थलीसैण पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अनिल ढौढ़ियाल, निवासी ग्राम-गड़कोट ने शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा कर मेरी मामी रामेश्वरी देवी को लकड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है, जिनकी बाद मृत्यु हो गयी है। इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैण पर तत्काल मु0अ0सं0- 19/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अनिल ढौंढियाल पंजीकृत किया गया।    

थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अनिल ढौंढियाल (उम्र 32 वर्ष) पुत्र सदानंद ढौंढियाल, ग्राम-गड़कोट, थाना-थलीसैण पौड़ी गढ़वाल चन्द घण्टों के अन्दर ही 26 जुलाई को ग्राम गडकोट के पास से गिरफ्तार किया गया।

Comments