Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की राघवी बिष्ट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बनाई जगह, प्रदेश का बढ़ाया मान

उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड की बेटी राघवी बिष्ट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

आपको बता दें, उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम के 18 प्लेयर्स के स्क्वॉड में अपनी जगह बनाई है। राघवी ने बताया कि 7 अगस्त 2024 से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ T20 और वनडे मैच होंगे। 

बताते चलें, गली क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राघवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल के मैदान में कूद पड़ी हैं। यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है, इससे पहले भी वह साल 2022 में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुकी हैं। तब उन्होंने वुमेन अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। अब इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम के 18 प्लेयर्स के स्क्वॉड में अपनी जगह बना कर उन्होंने प्रदेश को गौरान्वित किया है। 

बचपन से क्रिकेट के लिए जुनून रखने वाली राघवी बिष्ट ने कहा कि स्कूल के दौरान से ही उन्हें क्रिकेट खेल में बहुत रुचि थी, इसलिए वह अपने मोहल्ले के लड़कों के साथ गली में क्रिकेट खेलना पसंद करती थीं लेकिन औपचारिक रूप से उन्होंने साल 2016 से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और स्टेट टीम में अपने हुनर के बल पर शामिल हो गईं। 

राघवी के माता-पिता पेशे से कारोबारी हैं, जो जापान में रहते हैं, इसलिए वह देहरादून में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं। राघवी बिष्ट इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपना आइडल मानती हैं। राघवी ने रोहित को ही देख-देखकर क्रिकेट के कई गुर सीखे हैं, राघवी बताती हैं कि उन्होंने पुल शॉट लगाना रोहित शर्मा को देख-देखकर ही सीखा है। 

Comments