उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मानसून का दौर जारी है। जुलाई माह में 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने बताया कि 1 जून से अभी तक मानसून सामान्य स्थिति में रहा है व आने वाले दिनों में भी माध्यम से तेज बारिश के साथ मानसून सामान्य बने रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिन देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर ,चमोली में कहीं-कहीं तेज वर्षा देखने को मिल सकती है। चार धाम यात्रा मार्ग व नदी नलों के आसपास विशेष सतर्कता बरतने की अपील मौसम विभाग द्वारा की गई है।
मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है,पूरे प्रदेशभर में अगर बारिश की बात करें तो मानसून के दौरान सामान्य बारिश अब तक मिली है हालांकि दो से तीन जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश सामान्य से कम आंकी गई बाकी अन्य जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई,बता दें कि प्रदेश में अभी मानसून शुरू हुआ है और आगामी दिनों में बारिश का अंदेशा मौसम विभाग जाता रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश रहने का अंदेशा है हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में दो से तीन जिले ऐसे हैं जहां पर मानसून की दस्तक के बाद अब तक बारिश कम दर्ज की गई बाकी अन्य जिलों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है हालांकि आगे चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों खासकर कुमाऊं क्षेत्र के अलावा राजधानी देहरादून सहित टिहरी व पौड़ी जिले में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बाकी अन्य जिलों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आम जनता को विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी है,कहा नदी नालों के आसपास जाने से बचें साथ ही आवागमन पर भी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि जान माल का नुकसान ना हो।