उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी और सबसे शक्तिशाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष व जेम्स बॉन्ड कहे जानें वाले अजीत डोभाल के ऊपर जल्द ही एक बड़ी थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म की चर्चा काफ़ी समय से चल रही थी। लेकिन अब फिल्म को ऑफिशियल अनाउंस कर दिया गया है। जहां 27 जुलाई को Ranveer Singh ने थ्रिलर फिल्म अनाउंस की है।
रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर और बाकी एक्टर्स का कोलाज शेयर किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा,
ये मेरे फैन्स के लिए है जिन्होंने अब तक इतना धैर्य रखा और लंबे समय से इतने बड़े मोड़ की मांग कर रहे हैं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वादा करता हूं कि इस बार ऐसा सिनेमैटिक अनुभव मिलेगा जैसा आपने पहले कभी ना देखा हो। आपकी दुआओं के साथ हम ये बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस बार ये पर्सनल है।
Ranveer Singh की इस थ्रिलर फिल्म की कास्ट में कई बड़े नाम हैं। जिनमें आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना इंटेलीजेंस अधिकारियों के रोल में नज़र आएंगे। संजय दत्त फिल्म के मेन विलन होंगे। फिल्म की शूटिंग थायलैंड में शुरू होगी। उसके बाद अगला शेड्यूल कैनेडा में शूट किया गया। विदेश में शूटिंग निपटाने के बाद टीम मुंबई में शूट करेगी। बताया जा रहा है कि ये सच्ची घटना पर आधारित कहानी है।
हालंकि मेकर्स ने फिल्म की कहानी और किरदारों से जुड़े कोई डिटेल्स बाहर नहीं आने दिए है। मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर अजीत डोभाल का रोल कर सकते हैं। इस फिल्म को Uri वाले Aditya Dhar डायरेक्ट करेंगे।
रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ये इंडिया के NSA Ajit Doval के शुरुआती करियर के समय की कहानी बताएगी। अब रणवीर के कैरेक्टर को लेकर भी डिटेल्स बाहर आई हैं। जहां रणवीर अजीत डोभाल का रोल करेंगे या उनसे प्रेरित किरदार निभाएंगे, ये साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि रणवीर का किरदार पंजाब से होगा। उसी वजह से वो अपनी दाढ़ी भी बढ़ा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को ‘धुरंधर’ के टाइटल से बनाया जाएगा। हालांकि मेकर्स ने अभी कोई टाइटल अनाउंस नहीं किया है। आदित्य धर, लोकेश धर आर जियो स्टूडियोज़ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। बाकी इसे 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है।