उत्तर नारी डेस्क
मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखण्ड की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज 21 जुलाई को राज्य के चंपावत, नैनीताल व उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी वर्षा के संभावित खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।