उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो न्यूक्लियर पावर वैज्ञानिक बन गए हैं। बता दें, मूल रूप से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के खड़की गांव निवासी शुभम टम्टा वेदांती न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन इंडिया में वैज्ञानिक के पद पद चयनित हुए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, शुभम टम्टा एक सामान्य शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शुभम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली से पूरी की। उच्च शिक्षा के तहत उन्होंने एनआईटी कालीकट केरल से कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में शुभम आईआईटी मुंबई से एमटेक की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वहीं, उनके पिता रमेश लाल टम्टा, बेरीनाग ब्लाक के एक स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से वह काफी खुश हैं वहीं खुद को गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं। शुभम ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।