उत्तर नारी डेस्क
भीड़ अक्सर अपराधी को अपराध कर गायब हो जाने का मौका देने के साथ ही पुलिस के लिए अपराधी को खोजना चुनौतीपूर्ण बना देती है। ऐसे में कई तस्कर कांवड़ की भीड़ का फायदा उठाकर नशीले पदार्थों की तस्करी का प्रयास करते हैं।
ऐसे ही एक बेहद शातिर तस्कर को हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा की व्यस्तताओं के बीच दिनांक 27 जुलाई को सल्फर मोड शान्तरशाह के पास से दबोचकर उसके कब्जे से लगभग 269 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई जारी है।
इसके अतिरिक्त हरिद्वार की थाना श्यामपुर पुलिस ने एसटीएफ उत्तराखण्ड एवं वन विभाग के साथ संयुक्त ऑपरेशन में तीन वन्यजीव तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 02 हाथीदांत भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पकड़ा गया चरस तस्कर-
शिवकुमार पुत्र राजाराम निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद हरिद्वार।