उत्तर नारी डेस्क
कई इलाकोंं में हुआ जलभराव लगातार हो रही बारिश के कारण किच्छा के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। किच्छा में लगातार बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे पुरानी गल्ला मंडी समेत निचले इलाके की आबादी को खतरा उत्पन्न होने लगा है। तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी ने फिलाहल पूरी स्थिती को नियंत्रण में बताया है। 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते नगर में जलभराव के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। इसके कारण किसानों की फसल डूबने के साथ नदी किनारे की आबादी को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन ने नदी किनारे लोगों में मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए आगाह कर दिया है। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए बनाई गई टीमें लगातार चिह्नित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। फिलाहल पूरी स्थिती नियंत्रण में है।