Uttarnari header

uttarnari

किच्छा मे गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों को खतरा तहसील प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क


पहाड़ों में बीते एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण एक ओर जहां शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है तो वहीं अब गौला नदी में 29 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को गौला बैराज से गौला नदी में 29000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके साथ ही गौला नदी से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की गई है। शांतिपुरी, शांतिपुरी बंदिया,मंडी, पुलभट्टा, सुतिया इलाके के लोगों से सर्तक रहने को कहा गया है। जबकि नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है। 

कई इलाकोंं में हुआ जलभराव लगातार हो रही बारिश के कारण किच्छा के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। किच्छा में लगातार बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे पुरानी गल्ला मंडी समेत निचले इलाके की आबादी को खतरा उत्पन्न होने लगा है। तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी ने फिलाहल पूरी स्थिती को नियंत्रण में बताया है। 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते नगर में जलभराव के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। इसके कारण किसानों की फसल डूबने के साथ नदी किनारे की आबादी को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन ने नदी किनारे लोगों में मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए आगाह कर दिया है। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए बनाई गई टीमें लगातार चिह्नित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। फिलाहल पूरी स्थिती नियंत्रण में है।

Comments