Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

29 जून को वादिनी द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से स्कूल के लिए गयी थी लेकिन वापस घर नहीं आयी। जिसकी उनके द्वारा काफी ढूँढखोज की गयी है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। प्रकरण नाबालिग एवं महिला संबंधी होने के कारण कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल कोतवाली पर मु0अ0सं0-21/2024, धारा/363 भादवि पंजीकृत किया गया। 

नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज की सहायता, कुशल सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस सेल द्वारा दी गयी लोकेशन के आधार पर नाबालिग अपहृता को 30 जून को गाँधी रोड़ प्रिंस चौक जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर लिया गया, साथ ही प्रकाश में आये अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र होरिलाल निवासी ग्राम टंगड़ी मल्ली कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 19 वर्ष  को अंतर्गत धारा-363/366/376(3) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधि0 में गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर नाबालिग को सकुशल बरामद करने व अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने पर परिजनों द्वारा जोशीमठ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Comments