उत्तर नारी डेस्क
चार धामों में सर्व श्रेष्ठ धाम और भू बैकुंठ नगरी के रूप में प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी अब श्री बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल नियुक्त हो गए है। इस बावत बदरी पुरी में सभी तरह के परंपराओं और धार्मिक अनुष्ठानों के निर्वहन के पश्चात नए मुख्य पुजारी रावल जी ने श्री बद्रीनाथ धाम की पूजा अर्चना का कार्य भार संभाला। श्री बदरी नाथ मंदिर के इक्कीसवें रावल के रूप में 30 वर्षीय अमरनाथ नंबूदरी ने आज प्रभारी रावल पद का दायित्व संभाला।
बता दें, श्री बदरीनाथ मंदिर के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को रावल पद पर विराजमान किये जाने हेतु शनिवार से बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भी आज विधि विधान पूर्वक संपन्न हो गए है।
उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ धाम के निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन किया था। वह विगत दस वर्षों तक रावल रहे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनके स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति आवेदन को स्वीकार कर लिया था। अब नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान और परंपराओं के निर्वाहन के बाद आज से प्रभारी रावल पद पर विराजमान हो गए है।
धार्मिक अनुष्ठान के तहत जहां नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी के मुंडन संस्कार के बाद शुद्धिकरण हवन तत्पश्चात तिलपात्र संपन्न कराया गया। वहीं आज 14 जुलाई प्रात: प्रभारी रावल ने सबसे पहले धार्मिक प्रक्रिया के तहत पंचतीर्थ स्नान किया, साथ ही श्री बदरीनाथ मंदिर के ही पंच शिलाओं के दर्शन करे, तप्तकुंड, विष्णुपदी गंगा अलकनंदा नदी, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड, में दिव्य स्नान करने के बाद धाम मे मौजूद पौराणिक पंच शिलाओ नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरूड़ शिला, मार्कंडेय शिला, का दर्शन किया। वहीं निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन आज प्रात:काल को संपादित होने वाली श्री हरि नारायण भगवान जी के अभिषेक पूजा संपन्न कराई, उसके बाद आज प्रात: साढ़े सात बजे बाद अंतिम बाल भोग लगाया। तत्पश्चात नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र तथा स्वर्ण छड़ी सौपी। वहीं पहली बार प्रभारी रावल श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में आज भगवान श्री बदरी विशाल जी के बाल भोग के बाद नए मुख्य पुजारी रावल जी ने पूजा-अर्चना हेतु गर्भ गृह में प्रवेश कर लिया है। आज दोपहर की सभी नित्य दैनिक पूजा अर्चना और अभिषेक भोग का दायित्व अब नए रावल अमरनाथ नंबूदरी जी संपादित करेंगे। वहीं आज बदरी पुरी में निवर्तमान/पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का विदाई सम्मान समारोह भी आयोजित किया जा रहा है।