उत्तर नारी डेस्क
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आने वाले तीन से चार दिनों तक भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग की माने तो तीन से चार दिनों तक कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया। हालांकि गढ़वाल में भी अधिकांश हिस्सों में इस दौरान बारिश का ऑरेंज अलर्ट रखा गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस दौरान लोगों को खांसी हिदायत बरतने की आवश्यकता है। खासकर नदी नालों के आसपास जाने से बचें ताकि भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सके, साथ ही अनावश्यक आवागमन करने से बचें ताकि जान माल का नुकसान ना हो सके।